तेरे आने से
तेरे आने से
सदा शुभ घड़ी ऐसी आती रहे,
बाग जीवन का ऐसे सजाती रहे।
ज़िंदगी सज-सँवर होके प्रमुदित मना-
साल-दर-साल खुशियाँ मनाती रहे!!
चाँदनी रात का नित उजाला रहे,
सूर्य की रौशनी का न ठाला रहे।
दाम्पत्य-सुख से भरी ज़िंदगी यूँ-
सदा प्रेम-दौलत लुटाती रहे!!
साल-दर-साल खुशियाँ मनाती रहे!!
माता-पिता,भाई-बहना सभी,
ताई-ताऊ,सगे-संबंधी' भी मिल।
बस दुआ दें बंसी जीवन की तेरे-
मधुर से मधुर धुन बजाती रहे!!
साल-दर-साल खुशियाँ मनाती रहे!!
तेरे आने से खुशनुमा हो हवा,
गीत गाती बहे, गुनगुनाती बहे।
देख करके तेरी मस्त-बाँकी अदा-
धरती बदली में यूँ ही नहाती रहे!!
साल-दर-साल खुशियाँ मनाती रहे!!
तेरे आने से मनहूसियाँ भी सभी,
कहके झट अलविदा भाग जाएँ अभी।
आगमन की घड़ी मन-खुशी-दीप को-
प्रेम-बाती से प्रति-दिन जलाती रहे!!
साल-दर-साल खुशियाँ मानती रहे!!
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
Shashank मणि Yadava 'सनम'
18-Jul-2023 08:27 AM
खूबसूरत गीत
Reply
Punam verma
18-Jul-2023 08:25 AM
Very nice
Reply
Reena yadav
17-Jul-2023 11:33 PM
👍👍
Reply